पाठकों को विदित ही है कि वेब-पत्रिका रागदिल्ली.कॉम तकनीकी कारणों से पिछले करीब दस सप्ताह से दृष्टिपटल से ओझल थी। कारण बताया गया कि यह 'हैक' हो गई थी। अब इसे किसी ने क्यों ‘हैक’ किया, या शायद यह किसी सामूहिक ‘हैकिंग’ का शिकार हुई, कुछ भी कहना मुश्किल है।